ॠतु बसंत
ॠतु गोयल की मानवीय संवेदनाओं से जुडे ब्लाग में आप का स्वागत है
Tuesday, December 16, 2014
कुर्सी
कुर्सी
ओह! कुर्सी
तू ध्वस्त
वे मस्त
तू रक्षक
वे भक्षक
तू समय
वे असमय
तू डोले
वे सो रहे
तू चलन
वे बदचलन
तू दक्ष
वे भ्रष्ट
ऐ कुर्सी
तू मौन
लोकतंत्र की गढ़ी-मढी
कुछ तो बोल
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
No comments:
Post a Comment