Wednesday, February 13, 2013

तरबूज



  तरबूज



ऊपर से हरा
भीतर से लाल
मीठा, बेमिसाल
एक तरबूज छोटा सा
मैं भी तुलवा लाई
पार्क के बाहर खड़े
तरबूज वाले से

वहां छोटे-छोटे तरबूज ही बिक रहे थे
शहर बड़ा था
पर परिवार बहुत छोटे दिख रहे थे

बड़े तरबूज बिकने को आतुर थे
कुछ भूली-बिसरी यादों से व्याकुल थे
पर वे लोग जो खरीद रहे थे तरबूज
बंटे हुये थे जायदाद की तरह
इसी लिये अधूरे थे
पूरे बड़े तरबूज का क्या करते

तरबूज वाला बेच नहीं पा रहा था
बड़े तरबूज आसानी से
क्योंकि भारी तरबूज उठाने वाले मजबूत हाथ
अब मां बाप के साथ नहीं
 डालर के हाथ हो गये थे
और जो साथ थे
उन्हें तरबूज खाने में
कोई दिलचस्पी नहीं थी
इसीलिये बड़े-बड़े शहर में
छोटे-छोटे तरबूज
रिवाज़ की तरह उपज रहे थे
और बड़े तरबूज
मन ही मन किलस रहे थे

अंतत:
घर आकर जब काटने लगी
मैं भी अपना
छोटा सा तरबूज
तो मेरे गांव के घर का
वो बड़ा तरबूज
मुझे मुंह चिढ़ाने लगा
जिसे बांट कर खाते थे
हम सब
प्यार में
परिवार में
आज
बंट कर खा रहे हैं



1 comment: