हाउस वाइफ़
माचिस की डिब्बी सा आयताकार कमरा
और उस कमरे में
बुझी हुई तिल्ली सी मैं
जीती हूं अपने हिस्से की सांसें
जिसे ज़िन्दगी के सिवा कुछ भी
कहा जा सकता है
और मुझे मेरे सिवा कुछ भी
कभी मां
कभी पत्नि
कभी बहू
या कभी
घर भर के खाने का मेन्यु
कभी सब्ज़ियों का ज़ायका
कभी उबली हुई सब्ज़ियों का उतरा हुआ रंग
कभी कोने में दुबकी झाड़ू
या कभी मायके की खिल्ली उड़ाता प्रसंग
मैं
मैगी का मसाला
बच्चों का टिफ़िन
दलिये का भूना रंग
मुस्कुराने का ढ़ंग
तड़के बजने वाला अलार्म
रोबोट जो कर दे हर काम
बस काम,काम और काम के अलावा
कुछ भी नहीं हूं
क्या इन सब के बीच
मैं कहीं
ज़िंदा रही हूं
भूल गई हूं मैं
पहले वाला सर नेम लिखना
खुद सा खुबसूरत दिखना
जब कोई पुकारता है
अब मुझे मेरे नाम से
तो गुमनाम चिट्ठी सी लौट जाती हूं
वापस उसी के पास
किसी रिश्ते के साथ पुकारे जाने के लिये
क्योंकि
मैं सबके वास्ते
सबकी हो गई हूं
बस खुद ही कहीं खो गई हूं
अपने मनोभावों को बहुत सुन्दर शब्द दिए हैं।बधाई।
ReplyDeleteउम्दा भाव!
ReplyDelete