मुक्तक(विभिन्न)
बेशक सफ़र ये इतना भी आसान नहीं है
कांटों के बिना भी तो गुलिस्तान नहीं है
पर मुश्किलें भी मुश्किलें हैं तब तलक ही दोस्त
जब तक कि तेरी चाह्तों में जान नहीं है
चल दोगे तो सफ़र सुहाना हो जाएगा
मन के मुताबिक़ सब मनमाना हो जाएगा
आज अकेला है लेकिन शुरूआत तो कर तू
तेरे पीछे दोस्त ज़माना हो जाएगा
दिल में एक प्रेम का कोना ना भूलना
गैरों के गम में तू कभी रोना न भूलना
बेशक बुलंदियों पे तेरा नाम हो तमाम
मशगुल हो के आदमी होना न भूलना
पहले के जैसी अब ये कायनात नहीं है
बस दिल की चाह्तों की ही तो बात नहीं है
या भीड़ है ,या शोर है ,या कशमकश सी है
पर खुद से खुद की अब तो मुलाक़ात नहीं है
ये कैसे -कैसे दौर दिखाती है ज़िंदगी
हर काम तो मुश्किल ही बताती है ज़िन्दगी
दामन में भर के दर्द की ,आंसू की दौलते
हंसने का हमसे स्वांग कराती है ज़िन्दगी
वो मुझसे मुंह मोड़ गया है
सारे नाते तोड़ गया है
पर मैं कैसे उसको भूलूं
इतनी यादें छोड़ गया है
छोड़ गया वो कितना ही सामान यहाँ पर
कुछ अपनापन,कुछ अपनी पहचान यहाँ पर
बसने आया था दिल में जो जीवन भर को
आखिर वो भी निकला इक मेहमान यहाँ पर
No comments:
Post a Comment