Monday, September 8, 2014

मुक्तक (प्रेम)

            
            मुक्तक

प्यास जब मैं बनी बन गए नीर तुम
मैं बनी जब नदी बन गए तीर तुम
दर्द में डूब कर वक़्त ने जब लिखा 
मैं ग़ज़ल बन गई बन गए मीर तुम

देह जब मैं बनी बन गए चीर तुम
याद थी तो बने एक तस्वीर तुम
हाथ की इन लकीरों में तुम आ गए
और फिर बन गए मेरी तकदीर तुम 

तू महावर  मेरा, है मैं  रोली तेरी 
तू मेरा हास्य है , मैं ठिठोली तेरी
तू है आंगन मेरा, मैं रंगोली तेरी
तू मेरा फाग है, और मैं होली तेरी 

1 comment: