Wednesday, July 8, 2009

मैं तेरे नाम


     तेरे नाम का दीया जलाती हूँ

मैं तेरे नाम का
अब भी दीया जलाती हूं
क्या तुम्हें मैं भी
उतनी ही याद आती हूं

बस नज़र की छुअन थी
भावना का बन्धन था
ऐसा बन्धन था जिसमें
आसमान सा मन था
मन में सपने थे
परिंदों की तरह उड़ते थे
हौसलें मेघ बन के
हर घड़ी घुमड़ते थे
तुम्हें छू कर हवा का
झोंका जब भी आता था
मोर की तरह रोम- रोम
झूम जाता था
आज तक भी उसी
बारिश में भींग जाती हूं
क्या तुम्हें मैं भी
उतनी ही याद आती हूं

तेरे अहसास मेरे
मन में  चहचहाते थे
हर सुबह अपनी मधुर
धुन से वो जगाते थे
दिन की बगिया में खिला
करते सुमन पल -पल में
उसकी खुशबू सी महकती थी
मेरे आंचल में
मेरी नींदों में रोज़
ख्वाब मुस्कुराता था
वो जगाता कभी तो
प्यार से सुलाता था
अब भी उस ख्वाब का
काजल में नित लगाती हूं
क्या तुम्हें आज  भी
उतनी ही याद आती हूं

4 comments:

  1. ऐसा बन्धन था जिसमें आसमान सा मन था
    आसमान तक उडान भर रहा है ये रचना
    बहुत खूबसूरत

    ReplyDelete
  2. अब तलक में उसी बारिश में भींग जाती हूं

    क्या तुझे मैं भी उतनी ही याद आती हूं

    आसान लफ्ज़ों में बड़ी मुश्किल सी बात कह दी है

    ReplyDelete
  3. badhiya likhi hai aapne yah kavita...balki bhaav. haan magar ravaangi men kuchh kami-si hai....!!

    ReplyDelete