तुम सिर्फ़ एक जुगनू हो
लौ नहीं
जो राह दिखा सको
सूरज नहीं
जो अंधेरा मिटा सको
स्वंम दिशा भ्रमित
अन्धेरे को टटोलते मंडरा रहे हो
तुम्हारी दुम से निकलती रोशनी
आतिशबाजी से ज्यादा कुछ भी नहीं
तुम मृगतृश्ना हो
जो सन्ताप और छ्टपटाहट
के अलावा कुछ नहीं दे सकते
वो रंगमन्च हो
जो पर्दा बन्द होते ही बदरंग हो जाता है
फिर मैं तुम्हारा क्यूं अनुसरण करूं
तुम पलक झपकते ही कहीं खो जाओगे
और मैं
अंधेरे का सन्नाटा बन जाऊंगी
इसीलिये
अस्वथामा जैसे सत्य का शिकार नहीं होना चाहती
मुझे तलाश है
सम्पूर्ण सत्य की
जिसमें स्थायित्व हो,पूर्णता हो
जिसके सत्य होने में भी सत्यता हो
ऐसी तलाश में
मुझे अंधेरे से लड़ना है
बहुत दूर अकेले चलना है
तुम जैसे
जुगनूओं के पिछे नहीं
मुझे तो
मशाल बन खुद जलना हैं
लौ नहीं
जो राह दिखा सको
सूरज नहीं
जो अंधेरा मिटा सको
स्वंम दिशा भ्रमित
अन्धेरे को टटोलते मंडरा रहे हो
तुम्हारी दुम से निकलती रोशनी
आतिशबाजी से ज्यादा कुछ भी नहीं
तुम मृगतृश्ना हो
जो सन्ताप और छ्टपटाहट
के अलावा कुछ नहीं दे सकते
वो रंगमन्च हो
जो पर्दा बन्द होते ही बदरंग हो जाता है
फिर मैं तुम्हारा क्यूं अनुसरण करूं
तुम पलक झपकते ही कहीं खो जाओगे
और मैं
अंधेरे का सन्नाटा बन जाऊंगी
इसीलिये
अस्वथामा जैसे सत्य का शिकार नहीं होना चाहती
मुझे तलाश है
सम्पूर्ण सत्य की
जिसमें स्थायित्व हो,पूर्णता हो
जिसके सत्य होने में भी सत्यता हो
ऐसी तलाश में
मुझे अंधेरे से लड़ना है
बहुत दूर अकेले चलना है
तुम जैसे
जुगनूओं के पिछे नहीं
मुझे तो
मशाल बन खुद जलना हैं