Saturday, April 6, 2019

दामिनी

दमन दामिनी


चीर कर उसका बदन

 महज़ समझ के 

एक खिलौना

जता दिया तुमने

किस हद तक हो सकता है 

आदमी घिनौना


तुम्हारी दरिंदगी के औजारों

और वहसी सोच ने

साबूत निगल लिया

उड़ान भरती

उस लड़की को

परवान चढ़ती 

उस लड़की को


पर कभी आदमी होने की कवायद में

पूछना जरूर अपनी माँ से कि

जब भरोसे से भरी कोई लड़की

लड़कों से सारी जंग जितने के बाद

हार बैठती हो अपनी अस्मत

सरे आम चौराहे पर

जब जीने के अनंत सपने संजोये

किसी लड़की का दमन हो जाता हो

 बढ़ती राहों पर

तब कैसा लगता है!


जब शर्मो-हया में लिपटी

ढकी-ढकी सी कोई लड़की

किसी अभागे दिन या रात

हाथ आ जाती हो दरिंदों के

या कोई बहन या बेटी 

लूट जाती है हाथों, दहशतगर्दों के

तो उस पल

क्या चटख जाता है धरती पर

कि दुनिया की तमाम औरतें

महसूसती हैं भीतर... 

दर्द....

भय....

और अपने

औरत होने का श्राप......

पूछना जरुर एक बार

अपनी माँ से...

No comments:

Post a Comment