Saturday, April 6, 2019

आत्मविश्वास

अस्पष्ट लकीरें
और खुरदरी हथेलियाँ देखकर
लोग अक्सर मान लेते हैं कि
संघर्ष जी रहा होगा वह
अड़चनें खूब रही होंगी राहों में
तप कर भी कहां कुंदन बन पायेगा वह
पर
मैंने बंजर धरती पे जब से
लहलहाती फसलों को देखा
तो जान गई
सतह जैसी भी हो
वो सतही होती है
अहसास ,मुलायम हो गर भीतर
स्पष्ट हो इरादें और मजबूत,बुलंद
तो उग सकती है
इन हथेलियों पर तकदीर
बदल सकती है सोच की हर लकीर
कि तयसुदा कुछ भी नहीं होता
बस होता है तो
आदमी का आत्म विश्वास
                  ऋतु गोयल

No comments:

Post a Comment