Thursday, September 17, 2009

१४ सितम्बर हिन्दी दिवस



          मन की भाषा


कल कल बह कर भाषाओं की सारी नदियां
मिल कर एक विशाल समन्दर बन जाती है
यही समन्दर बादल बन जब छा जाता है
मिट्टी से सौंधी सौंधी खुश्बू आती है
इस खुशबू  से सब का मन हो जाता चंदन
ऐसे मन की भाषा को मन करता वन्दन

जिस भाषा में मां चूल्हे को लेपा करती
जिस भाषा में घुरड़ -घुरड़ कर चक्की चलती
बूढ़ा बरगद जिस भाषा में पास बुलाता
 घर का आंगन दूजे आंगन से बतियाता
कण-कण में गूंजा करता है जिसका स्पंदन
ऐसे मन की भाषा को मन करता वन्दन

जिसमें चूड़ी कन्गना आपस में बतियायें
कुमकुम- बिंदिया जिसमें माथे को चमकायें
हल्दी , महेंदी जिस भाषा में रंग लाती हो
जिसमें दुल्हन सिमट- सिमट कर शरमाती हो
जिसमें सांसें सांसों का करती अभिनन्दन
ऐसे मन की भाषा को मन करता वंदन  

टीचर


             टीचर

 अ से अनार
आ से आम
वर्णमाला के एक- एक अक्षर
हमारी टीचर ने उसी तरह
हमारे मुंह में डाले
जिस तरह मां ने
मुंह में निवाले

मां आंचल में छिपाये रखना चाहती थी
टीचर दुनिया से मुकाबला करवाती थी
मां कभी परीक्षा नहीं लेती
ताकि हम हार न जाएं
टीचर बार- बार परीक्षाएं लेती
जिससे हम जीतना सीख पाएं

माँ अक्सर प्रेमवश
 हमारी गलतियां ढांपती थी
पर हम नेक बन सके
इसलिए टीचर
हर गलती पर डांटती थी


माँ हम संग अपना
भविष्य संजोती रही
पर टीचर यह जानते हुए भी कि
हम एक दिन दूर चले जायेंगे
हमारा भविष्य संवारती रही


 माँ कहती उधर मत चढ़ना गिर जाओगे
टीचर कहती बेशक गिरो
पर बार बार चढ़ना
एक दिन संभल जाओगे

Thursday, September 10, 2009

मुक्तक(अपनी पलकों पे आब रखती हूं)

अपनी पलकों पे आब रखती हूं
मैं भी आंखों में ख्वाब रखती हूं
बिन तेरे कैसा  कट रहा है सफ़र
हमसफ़र ये हिसाब रखती हूं

सबकी आंखों में एक समन्दर है
कितना धुंधला हर एक मंज़र है
आदमी हंस रहा ऊपर-ऊपर
सच तो कुछ और है जो अंदर है

गर बदी है तो संग शराफ़त है
प्यार है इसलिए  शिकायत है
है मुनासिब  हंसी वहीं केवल
आंसुओं की जहां हिफ़ाज़त है

लोग ऐसे भी मिलते जाते हैं
खास दिल में जगह बनाते हैं
नाम होता नहीं है  रिश्तों का
उम्र भर साथ जो  निभाते हैं

Tuesday, July 28, 2009

मैं और मेरी चिड़िया



चिड़िया


एक थी चिड़िया
एक थी मैं
मैं थी चिड़िया
या चिड़िया थी मैं
यह समझना मुश्किल था
क्योंकि इतनी समानताएं थी हम दोनों में
कि लोग अक्सर मुझे चिड़िया कहते थे
और चिड़िया को मुझ जैसा
हमने कितनी ही शाखों पर झूलें डाले थे
झूलों पर झूलाए थे सपने
सपनों में छोटी छोटी चाहत
और चाहत में क्या
बस गलियां,सखियां और अपने
पर जैसे- जैसे हमारे कद
हमारे झोटों से ऊंचे होने लगे
न जाने किसकी नज़र लगी
हमारे पंख हम से छीन लिये गये
और एक रस्म निभायी गई
जिसमें गलियां,सखियां, अपने
सब तो दूर हुएं ही
मेरी चिड़ियां भी मुझसे बिछुड़ गई
अब मुझे कोई चिड़िया नहीं कहता
शायद चिड़िया को भी मुझ जैसा

अब जब भी जाती हूं उन गलियों में
वो चिड़िया दिखायी नहीं देती
वह भी रुखसत हो गयी होगी कहीं
क्योंकि
मायके में बिन बिटिया के चिड़िया के क्या मायने
और ससुराल वाले क्या जाने
यह ससुरी चिड़िया
किस चिड़िया का नाम है 

तुम और तुम्हारी आंखें



आंखें 

तुम और तुम्हारी आंखें
कितना कुछ कहती हैं खामोश रह कर
इसी खामोशी को पढ़ने समझने में जुटी हूं मैं
तब से अब तक
जितना भी समझा हैं अब तलक इन्हें
यहीं पाया है कि तुम्हारी आंखों में ही समाया है
दरअसल तुम्हारा सारा व्यक्तित्व

इनमें देखा है मैंने
असंख्य रंग बिरंगी मछलियों को तैरते
अनगिन परिंदों को उड़ान भरते
कभी रेगिस्तान सा रुखापन, पर्वतों सी दृढ़ता
मजनूंओं सा बांवरापन,भंवरों सी चंचलता
इसीलिये तुम और तुम्हारी आंखें
पर्याय हो
एक दूसरे के

बहुत सुन्दर हैं ये क्योंकि इनमें
तुम्हारे अज़ीज सपनों की
 तस्वीर सजी दिखाई देती हैं मुझे
और हां अब इन तस्वीरों में
मैं भी दिखने लगी हूं
जैसे जनमों से सपनों की तरह
मैं भी तुम्हारी सगी हूं

तुम्हारी आंखों में सैलाब है, धुआं है
पर आंखों में हमेशा तैरती
 लहरें डूबने नहीं देती मुझे
ले आती है सुरक्षित साहिल तक


हां तुम्हारी आखों में
मेरा मन खिलता है
और किसी स्त्री को
साहिल
वाकई बड़ी मुश्किल से मिलता है

Sunday, July 19, 2009

जुही की कली सी



     

तेरा प्यार नौका सा हिचकोले खाता है



        मेरा प्यार नदिया सा .....

तेरा प्यार नौका सा हिचकोले खाता है
मेरा प्यार नदिया सा बढ़ता ही जाता है

थोड़ी सी ऊंची लहरों से जो है घबराती
वो कश्ती अपने साहिल तक पहुंच नहीं पाती
पर्वत और चट्टानों से जो राह बनाती है
वो नदिया खारे सागर से मिलने जाती है
हां प्यार में तो पागल मन को सब भाता है
मेरा प्यार नदिया सा

रोम रोम सागर में नदिया यूं घुल जाती है
नदी न रह कर बूंद- बूंद सागर कहलाती है
सागर बन -बन कर वह जब -जब तट तक आती है
रेत भी नम हो -हो कर उसकी यादें गाती है
क्यों चैन उसे सागर में खोकर आता है
मेरा प्यार नदिया सा

नदिया से यूं प्यार निभाता है सागर का जल
खुश हो कर वो तपता जाता बन जाता बादल
बादल बन सारी धरती पर सदा बरसता है
कण -कण भीग प्यार में सबका जीवन हंसता है
हां हरियाली का भी पानी से नाता है
मेरा प्यार नदिया सा

घर



           घर 

घर तो घर होता है
जहां सबका बसर होता है
घर वो दर होता है
जहां कोई न ड़र होता है

चाहे जितना ऊंचा उड़ ले
पंछी घर आता है
चाहे दर -दर खा ले ठोकर
घर ही अपनाता है
नीड़ तलक पंछी का
इक लम्बा सफ़र होता है
घर तो घर होता है

घर भाई- बहनों की राखी
बाबा की लाठी है
आंधी तूफ़ां सब सह ले जो
मां सी कद काठी है
घर की आबो हवा में
जादू-सा असर होता है
घर तो घर होता है

आंगन से आकाश की बातें
बारिश की टप -टप है
छोटे -छोटे बच्चों की भी
खूब बड़ी गप -शप है
घर का हर इक  कोना 
छाया का शजर होता है 
घर तो घर होता है

चूड़ी, बिन्दियां, पायल, कंगना,
आंखों की भाषा है
घर बंजारे मन की सबसे
पहली  अभिलाषा है
जो हैं बेघर उन पे
मौसम का कहर होता है
घर तो घर होता है

Wednesday, July 8, 2009

मैं तेरे नाम


     तेरे नाम का दीया जलाती हूँ

मैं तेरे नाम का
अब भी दीया जलाती हूं
क्या तुम्हें मैं भी
उतनी ही याद आती हूं

बस नज़र की छुअन थी
भावना का बन्धन था
ऐसा बन्धन था जिसमें
आसमान सा मन था
मन में सपने थे
परिंदों की तरह उड़ते थे
हौसलें मेघ बन के
हर घड़ी घुमड़ते थे
तुम्हें छू कर हवा का
झोंका जब भी आता था
मोर की तरह रोम- रोम
झूम जाता था
आज तक भी उसी
बारिश में भींग जाती हूं
क्या तुम्हें मैं भी
उतनी ही याद आती हूं

तेरे अहसास मेरे
मन में  चहचहाते थे
हर सुबह अपनी मधुर
धुन से वो जगाते थे
दिन की बगिया में खिला
करते सुमन पल -पल में
उसकी खुशबू सी महकती थी
मेरे आंचल में
मेरी नींदों में रोज़
ख्वाब मुस्कुराता था
वो जगाता कभी तो
प्यार से सुलाता था
अब भी उस ख्वाब का
काजल में नित लगाती हूं
क्या तुम्हें आज  भी
उतनी ही याद आती हूं

सावन उनसे जाके कहना रे



 
     सावन कहना रे 

सावन उनसे जाके कहना रे
इस मौसम में भी
उनके बिन
कैसा रहना रे

मन तो मन है
देख के बादल
चहक उठा
मचल गया
पर बादल यूं बरसा
मुझको छोड के प्यासी
निकल गया
कितनी बारिश लौट गयी यूं
अब ना दहना रे

बाहों के झूलों में झूलूं,
 झोंटें दें उनकी बतियां
गुलमोहर सी खिली शाम हो
रजनीगन्धा सी रतियां
साथ के चन्दन की खूशबू में
 संग -संग बहना रे

दोनों हाथों में हैं कंगन
लेकिन उनमें खनक नहीं
बिंदिंया हैं पर चमक नहीं है
पायल हैं पर छमक नहीं
हर गहना,
 गहना हो जाये
 खुद ही पहना रे 

Thursday, June 25, 2009

्सिर्फ़ जुगनू हो तुम

तुम सिर्फ़ एक जुगनू हो
लौ नहीं
जो राह दिखा सको
सूरज नहीं
जो अंधेरा मिटा सको

स्वंम दिशा भ्रमित
अन्धेरे को टटोलते मंडरा रहे हो
तुम्हारी दुम से निकलती रोशनी
आतिशबाजी से ज्यादा कुछ भी नहीं

तुम मृगतृश्ना हो
जो सन्ताप और छ्टपटाहट
के अलावा कुछ नहीं दे सकते
वो रंगमन्च हो
जो पर्दा बन्द होते ही बदरंग हो जाता है
फिर मैं तुम्हारा क्यूं अनुसरण करूं

तुम पलक झपकते ही कहीं खो जाओगे
और मैं
अंधेरे का सन्नाटा बन जाऊंगी
इसीलिये
अस्वथामा जैसे सत्य का शिकार नहीं होना चाहती
मुझे तलाश है
सम्पूर्ण सत्य की
जिसमें स्थायित्व हो,पूर्णता हो
जिसके सत्य होने में भी सत्यता हो

ऐसी  तलाश में
मुझे अंधेरे से लड़ना है
बहुत दूर अकेले चलना है
तुम जैसे
जुगनूओं के पिछे नहीं
मुझे तो
मशाल बन खुद जलना हैं

Tuesday, June 9, 2009

एस॰एम॰एस, ई मेल और हमारा मन




एस.एम.एस व ई मेल 


यूं तो कुछ मिनटों में ही पँहुच जाते हैं अब
अपनी संवेदनाएँ व भावनाएँ प्रकट करने
हमारे एस॰एम॰एस॰
और कभी ई-मेल के माध्यम से भी
एक दूसरे के बारे में जान लेते हैं हम
और इसी को दोस्ती, प्रेम
 न जाने क्या-क्या मान लेते हैं हम
पर सच तो यह है कि
अब हम एक दूसरे के बारे में जानते ही कहाँ है
क्योंकि
जब भी मैं खेलना चाहती हूँ बारिश की बूंदों से
ठीक उसी वक्त उनका एस॰एम॰एस॰
अपनी तरक्की में व्यस्त होने की खबर सुनाता है
जिस दिन में मैं रोना चाहती हूं
उनके कांधे पे सर रख के
तो मेरा उस दिन वाला एस॰ एम॰ एस॰ दूसरे दिन
देर से ही डिलीवर हो पाता है
जब मेरी आँखें भीग रही होती हैं गहरे दुख में
तब आंसू पौंछने वे नहीं उनका चुटकिला  सा
मैसेज़ आता है
और जब भी मैं भेजना चाहती हूं कोई मनचला
सा मैसेज़ उनको अपने मोबाइल से
तो ठीक उसी वक्त उनका कोई फारवार्डेड गायत्री मंत्र
मुझ तक पँहुच जाता है
इस तरह
हम एक दूसरे तक पँहुच कर भी पँहुच नहीं पाते हैं
क्योंकि अब हम
एस॰एम॰एस॰ व ई मेल के माध्यम से
ही करीब आते हैं
अपनी तरक्की में व्यस्त हम
कम्प्यूटर व मोबाइल के की-पैड व बटनों
में उलझे यह भूल गए हैं कि
आँखों के आँसू, जिस्म का बुखार
होठों की थरथराहट, दिलों की पुकार
को अब भी
उंगलियों की छुअन, धड़कता हुआ मन
साँसों की गरमाहट, दहलीज पर आहट
भावनाओं को अभिव्यक्ति
हर व्यक्ति को एक व्यक्ति
की आवश्यकता है
किसी बेजान यन्त्र की नहीं
क्योंकि
कम्प्यूटर व मोबाईल प्रेम की भाषा नहीं जानते
हाँ प्रेम की भाषा
वो कबूतर समझता था जो लाता ले जाता था
प्रेमियों के खत संभाल के
वो डाकिया जानता है
जो सूंघ लेता है बन्द लिफाफ़ों से
शब्दों में बिखरी ढेर सारी खुशबू
इसी लिये गलत पते वाली चिट्ठी भी
सही जगह पहुंचाने को करता है जुस्तजू
हां प्रेम की भाषा मौसम जानता है
क्योंकि
उसमें धड़कता मन होता है
पर ये कम्प्यूटर और मोबाईल क्या समझेंगे
इनमें तो डिलिट का बटन होता है


बाल मजदूर







बाल मजदूर

जब से देखा है
उसकी आखों में पथराये सपनों को
उसकी धड़कन में बसे अपनों को
तब से मेरे एहसास मेरा मज़ाक उडाने लगे हैं
सारी दुनिया के खि्लौनें मुझे मुंह चिढ़ाने लगे हैं

जब भी किसी मां की छाती में भूख से दूध नही उतरता
बाबा के खेत में जुत जाने पर भी बच्चों का पेट नहीं  भरता
जवां बेटी के हाथों में हल्दी सजानी हो
घर के नन्हें मुन्नों की भूख मिटानी हो
तब वो मां अपने नैन दुलारे को
बाबा अपने प्रिय सहारे को
खुशी- खुशी भेज दिया करते हैं ऎसी जगह
जहां उनका सलोना
स्वयं  बन जाता है खिलौना
और चाबी भरते ही
कभी बर्तन मलता कभी कू्ड़ा बीनता
कभी चाय पिलाता कभी रोटी खिलाता है
और कभी रंग बिरंगे गुब्बारों के साथ बेच देता है
अपने हसीन सपने
 कार में बैठे दूसरे बच्चों को

जब कभी भूल कर उसके सपने में आ जाती हैं परियां
तो मांग लेता है अपने छोटे भाई बहनों के लिए
अपनी सबसे मनपसंद चीज़
 जिसका वो नाम नही जानता

और जब नींदों में आती हैं
तो लोरी नहीं घर की भूख सुनाती है मां
ताकि दूसरे दिन वो फ़िर ज़िंदा हो सके
नन्हें कंधों पे ज़िम्मेदारियां ढ़ो सके

Wednesday, June 3, 2009

महज़ एक किताब



महज़ एक किताब

तुम
जब- जब नहीं थे करीब
मेरी मनकही  के लिए
तब- तब  जन्म लेती रही कविता

आज
जब इस किताब को लोग
मेरी कविताओं का संकलन कह रहे हैं
कहती हूं इसे मैं
तुमसे दूर
एक गुलदस्ता
तुम्हारी यादों का


इसकी  एक- एक कविता
तुम्हारे बिन गुजारे
पल - पल की दास्तां है

इसे
फ़ुरसत मिले तो
 तुम भी पढ़ लेना
समझ कर
महज़ एक किताब


शहरवास

इस शहर के तमाम
मोटर इमारत रेस्तरां बाज़ार प्रसाधनों से कह दो कि
एक बार जाने दे मुझे
झरनें,पहाड, नदियां, सागर, अम्बर के करीब

कह दो मेरे प्रिय से कि एक बार ले चले फिर वहां
जहां मैं और वो हो अकेले
मुझे नहीं देखने दुनिया के मेले

मत भरो मुझ में जबरन सांसें
भरना हो तो भरो
वो हंसी वो खुशी वो प्यार
मेरे सपनों का संसार
जहां शकुन्तला और दुष्यंत
एक दूसरे में संगीत भरते हैं
रोज़ नये गीत रचते हैं
जहां प्रेम का इतिहास रचा जाता है
सृष्टि का शिल्प गढ़ा जाता है
जहां कल्पनाओं की सीमायें नहीं होती
दुनिया भर की बाधायें नहीं होती
इंसान,इंसान से  प्यार करता है
एक दूसरे का आभार करता है
मनगढंत रीत नहीं है
हार और जीत नहीं है
जहां होता है
प्यार प्यार और प्यार
ऐसी दुनिया में पहुंचा दो मुझे

मुझे मत दो शहरवास
जहां सब कुछ हैं
पर दिलों में एहसास नहीं है
प्रेम की प्यास नहीं है
कहो
क्या ये शहर मुझको वनवास नहीं है

औरत


       औरत

सारे घर को खिला देने के बाद
अपने लिये रोटियां
 कभी गोल नहीं बना पाती वह

ऐसा नहीं कि उसने कभी कोशिश नहीं की
पर रोटियां बेलते हुए
उन्हें आकार देते हुए
उसे बार-बार ये ध्यान आ जाता है
कि उसके कितने ही सपनों ने
 आकार खो दिये हैं
जिन्हें साकार करने की
 इच्छा तक
व्यक्त नहीं कर पाई वह
तो क्या फर्क पडता है
घर भर  की भांति
 रोटियां उसकी
गोल हो या आकारहीन
पेट तो भरता ही है 

मुक्तक(चांदनी देखिए)

मन के मरुथल में भी अब के बरसात हो
आग हैं हर तरफ़ प्यार की बात हो
भर सके रोशनी इस जहां में सदा
इस तरह की कोई चांदनी रात हो

मौत सच हैं मगर ज़िंदगी देखिये
आग मत देखिये रोशनी देखिये
चांद को देखना हो अगर आपको
दाग मत देखिये चांदनी देखिये

Tuesday, June 2, 2009

पिता















पिता

जो दुखों की बारिश में छतरी बन तनते हैं
घर के दरवाज़े पर नजरबट्टू बन टँगते हैं
समेट लेते हैं सबका अंधियारा भीतर
खुद आंगन में एक दीपक बन जलते हैं
ऐसे होते हैं पिता

बेशक
पिता लोरी नहीं सुनाते
माँ की तरह आँसू नहीं बहाते
पर दिन भर की थकन के बावजूद
रात का पहरा बन जाते हैं

जब निकलते हैं  सुबह तिनकों की खोज में
किसी के खिलौने, किसी की किताबें
किसी की मिठाई, किसी की दवाई
परवाज़ पर होते हैं घर भर के सपने
पिता कब होते हैं खुद के अपने

जब सांझ ढले लौटते हैं घर
माँ की चूड़िया खनकती हैं
नन्हीं गुड़िया चहकती है
सबके सपने साकार होते हैं
पिता उस समय अवतार होते हैं
जवान बेटियाँ बदनाम होने से डरती हैं
हर गलती पर आंखों की मार पड़ती हैं
दरअसल
भय, हया, संस्कार का बोलबाला हैं पिता
मोहल्ले भर की ज़ुबा का ताला हैं पिता

सच है
माँ संवेदना हैं पिता कथा
माँ आँसू हैं पिता व्यथा
माँ प्यार हैं पिता संस्कार
माँ दुलार हैं पिता व्यवहार
दरअसल पिता वो-वो हैं
जो-जो माँ नहीं हैं
माँ जमी तो पिता आसमाँ
यह बात कितनी सही है

पिता बच्चों की तुतलाती आवाज़ में भी
एक सुरक्षित भविष्य हैं
जिनके कंधों पे बच्चों का बचपन होता है
जिनकी जेब में खिलौनों का धन होता है
जिनकी बाजुओं से जुटती है ताकत
जिनके पैसों से मिलती है हिम्मत
जिनकी परंपराओं से वंश चलता है
पिता बिन बच्चों को कहां नाम मिलता है

पिता
वो हिमालय है जो घर की सुरक्षा के लिए
सिर उठा, सीना तान के तना होता है
पिता बिन घर कितना अनमना होता है

पिता हो तो घर स्वर्ग होता है
पिता ना हो तो उनकी स्मृतियाँ भी अपना फ़र्ज निभाती हैं
पिता की तो तस्वीर से भी दुआएँ आती हैं







मां










माँ



मुर्गे की बांग से रात के सन्नाटे तक
बाज़ार के सौदे से घर के आटे तक
बापू की चीख से बच्चों की छींक तक
सपनों की दुनिया से घर की लीक तक
माँ खुद को भुलाकर बस माँ होती थी
बिन मांगी एक दुआं होती थी

रोशन घर को देख कर
कभी किसी को ख्याल नहीं आता कि
इसके पीछे मोमबत्ती सी जलती मां है
पल पल पिघलती मां है
सब बेखबर
उससे परियों की कहानियां सुनते
आंचल से खुशियां चुनते
और मां चक्करर्घिरनी सी घूमती जाती
खुद अनकही पर सब की सुनती जाती

मां जब उदास होती
एक बात बडी खास होती
वह बापू से दूर दूर रहती
पर बच्चों के और पास होती

मां ने नही मांगा कभी/स्वर्ण कमल
सोने का हिरण ,कोई चमकती किरण
माँ को चाहिए था वो घर
जहां थे उनके नन्हें -नन्हें पर 
जिन्हें उड़ना सिखाना था 
आसमां दिखाना था
पर जब वे उड़ान भरने लगे
ज़मी से ही डरने लगे
मां का हर पंख उडते हुए मां से ही दूर जाने लगा
और वो घर जिसे मां ने बोलना सिखाया था
उसी का सन्नाटा मां को खाने लगा

खुद मिट कर जिनको जीना सिखाया
पग- पग पर जिन्हें संभलना सिखाया
जिनका झूठा खाया, लोरी सुनाई
बापू से जिनकी कमियां छिपाई
रात भर सीने से लगा चुप कराती रही
बच्चों का पेट भर हर्षाती रही
दो पाटों के बीच सदा पिसती रही
आँखों से दर्द बनकर रिसती रही
बापू के हज़ार सितम झेलती थी पर
बच्चों के खातिर कुछ ना बोलती थी मां
ऐसी खुशियां लुटाने वाली मां को
कभी कोई खुशी नही मिली
जिस मां से रोशन था सारा घर
उस मां के जीवन की सन्ध्या को
आखिरकार  रोशनी नहीं मिली

सूने घर की दिवारें 
मां के होठों पे चुप्पियां बो गई
और सबको रौशन करने वाली मां

अंतत: अंधेरों में खो गई

बेटियाँ









बेटियाँ गुलज़ार होती हैं
बेटियाँ बस प्यार होती हैं
बेटियाँ घर छोड़ जातीं जब
खुशियॉ सब उस पार होतीं हैं
बेटियों से हर घड़ी पावन
बेटियों से ज़िन्दगी सावन

बेटियों के सुर ही तन-मन में
प्राण बन के बसे होते हैं
बेटियाँ घर-घर की वीणाएँ
तार जिनके कसे होते हैं
गूँजती फिर भी मधुरता बन
बेटियाँ संगीत मनभावन
बेटियों से ज़िन्दगी सावन

धूप से हरदम बचाएँ जो
बेटियाँ वो छाँव होतीं हैं
झूमते दिन रात पेड़ों के
नृत्य करते पाँव होतीं हैं
बेटियों से महकता उपवन
बेटियों से घर हैं वृंदावन
बेटियों से ज़िन्दगी सावन


बेटियाँ जब जन्म लेतीं हैं
जन्म दे क्यूं माएं रोतीं हैं
बेटियों को कोख में मारे
बेटियों से दुनिया होती हैं
रुक गई जो इनकी ही धड़कन
रच सकोगे क्या धरा नूतन
बेटियों से ज़िन्दगी सावन

देह धर कर आ गया है जो
बेटी नयनों का वहीं सपना
सपना वो जो सबसे अपना है
फिर भी वो होता नहीं अपना
छोड़ जाती खुशबू तन-मन की
बेटियाँ हैं या हैं ये चन्दन
बेटियों से ज़िन्दगी सावन

बेटियाँ मधुमास होतीं हैं
दूर हो के पास होतीं हैं
बेटे घर के दीप हैं माना
बेटियाँ अरदास होतीं हैं
जो सदा करतीं जहां रोशन
बेटियाँ हैं भोर का वंदन
बेटियों से ज़िन्दगी सावन